पेराई सत्र का शुभारंभ बना राजनीति का अखाड़ा रुद्रपुर: किच्छा चीनी मिल के पेराई सत्र के शुभारंभ के दिन मिल परिसर में जमकर राजनीति हुई. एक ओर विधायक तिलक राज बेहड़ मिल प्रशासन पर अपमानित करने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए, तो वहीं पूर्व विधायक और चीनी मिल ईडी द्वारा पेराई सत्र का विधिवत शुभारंभ किया गया. धरने पर बैठे विधायक ने कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. साथ ही जनप्रतिनिधि को अपमानित करने के मामले को सदन में उठाने की चेतावनी दी है.
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ किया धरने पर बैठ गए विधायक तिलक राज बेहड़: किच्छा चीनी मिल पेराई सत्र के शुभारंभ के दिन वर्तमान कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ अपने समर्थकों संग मिल प्रबंधक के खिलाफ धरने पर बैठ गए. उधर अतिथि पूर्व विधायक राजेश शुक्ला एवं चीनी मिल ईडी त्रिलोक सिंह ने विधि विधान से पूजा पाठ कर मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ कर दिया. धरने पर बैठे विधायक तिलक राज बेहड़ ने आरोप लगाया कि चीनी मिल प्रबंधक द्वारा जनप्रतिनिधियों का अपमान किया जा रहा है. पेराई सत्र के शुभारंभ के लिए मिल के अधिकारियों को तीन तीन कार्ड छापने पड़े.
निमंत्रण नहीं मिलने पर विधायक बेहड़ धरने पर बैठे तिलक राज बेहड़ ने लगाए ये आरोप: तिलक राज बेहड़ ने कहा कि पहले कार्ड में शुभारंभ 30 नवंबर को होना लिखा था. जिसमें विभाग के मंत्री और उनका नाम शामिल था. दूसरे कार्ड में भी दोनों का नाम शामिल था. लेकिन तीसरे कार्ड को रातों रात छापा गया और पूर्व विधायक राजेश शुक्ला का नाम जोड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि वह भी 10 साल किच्छा के पूर्व विधायक रह चुके हैं, लेकिन उन्हें तो तब मिल के पेराई सत्र के शुभारंभ में नहीं बुलाया गया था. बेहड़ ने कहा कि पूर्व विधायक अपने आप को पूर्व मानते ही नहीं हैं.
बेहड़ ने विधानसभा में मामला उठाने की दी चेतावनी: तिलक राज बेहड़ ने आरोप लगाया कि मिल में जो काम 20 करोड़ की लागत से हुए हैं, उसमें बड़ा घोटाला हुआ है. इसके खिलाफ वह मुख्यमंत्री, राज्यपाल और प्रधानमंत्री से शिकायत करेंगे. उन्होंने कहा कि जो आज जो अपमान उनका हुआ है, वह विधानसभा की कार्यवाही के दौरान उठाएंगे. पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने मिल की बेल्ट पर गन्ना गिराते हुए कहा कि हमारी सरकार किसानों की हितैषी है. इसलिए चीनी मिल शुरू होने से पहले ही किसानों का बकाया भुगतान कर दिया गया है. चीनी मिलों की स्थिति को सुधारने के लिए अलग से फंड जारी कर मिल को आधुनिक करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों से कांग्रेसी बौखलाए हुए हैं. इसीलिए शुभ काम में बाधा डालने का प्रयास कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: डोईवाला शुगर मिल के गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ, 53 क्रय केंद्रों से होगी माल की सप्लाई