उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NH की समस्याओं को लेकर विधायक ने NHAI के चेयरमैन से की मुलाकात

किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने एनएच-74 और एनएच-87 को लेकर एनएचएआई के चेयरमैन डॉक्टर सरबजीत सिंह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने NH की समस्याओं से चेयरमैन को अवगत भी कराया.

mla shukla
NHAI के चेयरमैन से की मुलाकात

By

Published : Jul 29, 2020, 4:58 PM IST

रुद्रपुर: एनएच 74 और एनएच 87 को लेकर किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने एनएचएआई के चेयरमैन डॉ. सरबजीत सिंह संधू से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने एनएच 74 में लोगों को मुआवजे और सड़क के अधूरे पड़े काम को लेकर हो रही परेशानियों से अवगत कराया. साथ ही एनएच 87 में पन्तनगर एयरपोर्ट से लेकर मस्जिद कॉलोनी तक सड़क के दोनों किनारों पर नाले बनाने की मांग भी की. जिससे लोगों को जलभराव से निजात मिल सके.

दरअसल, लंबे समय से अधूरा पड़ा एनएच 74 को लेकर किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने एनएचएआई चेयरमैन डॉ सरबजीत सिंह संधू से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सड़क का कार्य पूरा ना होने के चलते लोगों को परेशानियों को बताया. उन्होंने कहा कि एन एच-74 पर किच्छा पुलभट्टा ओवरब्रिज, आदित्य चौक के निकट, मेडिसिटी से रुद्रपुर तक और गदरपुर में बाईपास पर निर्माण में देरी हो रही है.

वहीं, एनएच-87 पर पंतनगर कैंपस, संजय कॉलोनी और इंद्रा कॉलोनी आदि आबादी क्षेत्र में नाला निर्माण ना होने से जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है. जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान चेयरमैन ने बताया कि एन एच-74 पर गल्फार से काम छीन लिया गया है. शीघ्र ही नई कंपनी को काम देकर पूरा काम कराया जाएगा. इसके साथ ही एनएच-87 पर भी पंतनगर हवाई अड्डे, संजय कॉलोनी, इंद्रा कॉलोनी और मस्जिद कॉलोनी आदि क्षेत्रों में दोनों तरफ नाला निर्माण हेतु निर्देशित किया जा रहा है.

पढ़ें:ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर खाई में गिरा लोडर, चालक की मौत

उन्होंने बताया कि उनके हस्तक्षेप के बाद उत्तराखंड सरकार ने पूर्व में जारी शासनादेश के अनुरूप भूमि मुआवजा हेतु गुणांक तय करने का गतिरोध समाप्त हो गया. परंतु अभी तक मामले आर्बिट्रेशन में होने के कारण उन किसानों का मुआवजा नहीं मिला. जिनके मामले आर्बिट्रेटर के यहां एनएचएआई द्वारा वाद दायर करने के कारण लंबित है. जिनकी वजह से मुआवजा नहीं मिल पा रहा है. इस पर डॉक्टर सरबजीत सिंह संधू ने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि आर्बिट्रेटर के यहां गुणांक से लंबित वादों को स्पष्ट शासनादेश होने के बाद उसे चलाने का कोई औचित्य नहीं है. अतः ये वाद वापस ले लिए जाए.

विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि आर्बिट्रेटर के यहां से एनएचएआई द्वारा वाद वापस लेने से हजारों किसानों का लंबित मुआवजा मिलने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा. उन्होंने कहा कि एनएच-74 पर डिफाल्टर फर्म गलफॉर के हटने से इसका अवशेष अधूरा कार्य शीघ्र पूरा हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details