रुद्रपुरः बीते रोज दिनदहाड़े ही रुद्रपुर नगर निगम एवं बीजेपी समर्थित पार्षद प्रकाश धामी की कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, लेकिन अभी तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. जिस पर विधायक राजकुमार ठुकराल ने एसएसपी से मुलाकात कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. इतना ही नहीं उन्होंने एसएसपी को दो टूक बोलते हुए कहा जल्द ही बदमाशों की गिफ्तारी नहीं हुई तो वो किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं.
गौर हो कि सोमवार की सुबह करीब 9 बजे कार सवार अज्ञात बदमाशों ने रुद्रपुर नगर निगम के पार्षद प्रकाश धामी की गोली मार कर हत्या कर दी थी. घटना के बाद से अभी तक कोई भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है. पार्षद हत्याकांड के बाद आज जहां कांग्रेस पार्षदों ने एसपी सिटी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है तो वहीं, दूसरी ओर विधायक राजकुमार ठुकराल और बीजेपी जिला अध्यक्ष शिव अरोरा ने एसएसपी से मुलाकात कर आरोपियों को पकड़ने की मांग की. वहीं, हत्याकांड को लेकर विधायक राजकुमार ठुकराल ने नाराजगी भी जताई.