उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राहुल नौसिखिया अध्यक्ष, नहीं है भारतीय सभ्यता का ज्ञान: BJP विधायक - लोकसभा में राहुल गांधी ने मारी आंख

रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी नौसिखिया अध्यक्ष थे. साथ ही विदेशी सभ्यता से पढ़े होने के कारण उन्हें भारतीय सभ्यता का ज्ञान नहीं है.

विधायक राजकुमार ठुकराल ने राहुल गांधी पर बोला हमला.

By

Published : Jul 4, 2019, 2:19 PM IST

रुद्रपुर: राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद अब विधायक राजकुमार ठुकराल ने उनपर हमला बोला है. विधायक ठुकराल ने कहा कि राहुल गांधी नौसिखिया अध्यक्ष थे और विदेशी संस्कृति से पढ़े होने के कारण उन्हें भारतीय सभ्यता का ज्ञान नहीं है, जिस कारण भारत की जनता पर उनका कोई प्रभाव नहीं पड़ा.

विधायक राजकुमार ठुकराल ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि लोकसभा की कार्यवाही के दौरान सदन में आंख मार कर उन्होंने अपना परिचय दे दिया है. साथ ही राहुल को भारतीय संस्कृति का ज्ञान न होने के कारण भारत की जनता पर उनका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.

विधायक राजकुमार ठुकराल ने राहुल गांधी पर बोला हमला.

ये भी पढ़ें:पतंजलि के नाम पर महिला से ठगे थे 27 लाख, शातिर आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

अक्सर सुर्खियों में रहने वाले रुद्रपुर विधायक एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उनके निशाने पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पहले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देना चाहिए था. राहुल अभी नौसिखिया हैं, जिन्हें कांग्रेस की कमान संभालने के लिए दी गई थी.

विधायक राजकुमार ठुकराल ने बताया कि आज पूरा देश राहुल गांधी को पप्पू के नाम से जानता है. राहुल गांधी सिर्फ उपहास का केंद्र हैं. जब लोकसभा की कार्यवाही चल रही थी तो राहुल गांधी ने आंख मार कर अपना परिचय दे दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details