उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हजारों समर्थकों के साथ NH-74 टोल प्लाजा पहुंचे विधायक ठुकराल, बंद कराई वसूली

एनएच-74 में चल रहे टोल प्लाजा पर विधायक राजकुमार ठुकराल ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर प्लाजा के सभी गेटों को खोल दिया. उन्होंने कहा कि जब तक सड़क का काम शुरू नहीं किया जाता, तब तक टोल प्लाजा पर वसूली नहीं होने दी जाएगी.

विधायक का हल्ला बोल.

By

Published : Jun 22, 2019, 4:47 PM IST

रुद्रपुरः अक्सर सुर्खियों में रहने वाले विधायक राजकुमार ठुकराल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार ठुकराल अपने समर्थकों के साथ NH-74 के लालपुर स्थित टोल प्लाजा पर हल्ला बोला. जहां उन्होंने टोल प्लाजा को पूरी तरह बंद कर दिया. उनके पहुंचने से पहले ही टोल प्लाजा के कर्मचारी भाग खड़े हुए. इस दौरान विधायक ठुकराल ने कहा कि जब तक सड़कों का अधूरा काम पूरा नहीं होता है, तबतक टोल प्लाजा नहीं चलने दिया जाएगा. साथ ही कहा कि टोल में किसी भी तरह की कोई वसूली नहीं होने दिया जाएगा.

NH-74 पर स्थित टोल प्लाजा के गेट को खोलते विधायक राजकुमार ठुकराल.


दरअसल, एनएच-74 के काशीपुर से लेकर खटीमा तक सड़क पूरी तरह नहीं बन पाई है. जिस कारण आए दिन सड़क हादसे के मामले सामने आ रहे हैं. इन सड़क हादसों में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. गौर हो कि इससे पहले भी विधायक राजकुमार ठुकराल ने टोल प्लाजा पर हल्ला बोलते हुए अधिकारियों को सड़क दुरुस्त कराने के निर्देश दिए थे. जिसके लिए 21 जून तक अधूरी पड़ी सड़क को दुरस्त करने का समय दिया था. बावजूद इसके अभी तक सड़क का काम शुरू नहीं हो पाया है. जिसे देख उनका गुस्सा फूट गया.

ये भी पढ़ेंःखुशखबरी: उत्तराखंड के तीनों राजकीय मेडिकल कॉलेजों में बढ़ी 25 फीसदी MBBS की सीटें


इसी कड़ी में शनिवार को स्थानीय विधायक राजकुमार ठुकराल सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ लालपुर टोल प्लाजा पहुंचे. जहां पर उन्होंने कार्यदायी संस्था गल्फार और एनएचआई के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही टोल प्लाजा के गेटों को खोल दिया. इस दौरान ठुकराल ने कहा कि जब तक एनएच-74 के अधूरे पड़े सड़क कार्य शुरू नहीं किया जाता, तब तक टोल प्लाजा पर वसूली नही की जाएगी. इतना ही नहीं उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि काम शुरू नहीं किया गया तो अगली बार टोल टैक्स प्लाजा के दफ्तर को हटा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details