उधम सिंह नगर: किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने शनिवार को वैकल्पिक रूप से किच्छा मंडी में संचालित महाविद्यालय की साफ-सफाई की. सरकारी सिस्टम से खिन्न भाजपा विधायक राजेश शुक्ला ने खुद ही शौचालय साफ कर सिस्टम और सरकार को स्वच्छता का एक कड़ा संदेश दिया है. विधायक ने टॉयलेट सीट से लेकर वासवेशिन तक की सफाई कर प्लंबर के साथ मिलकर टंकियों की मरम्मत भी की.
किच्छा विधायक ने की महाविद्यालय में शौचालय की सफाई दरअसल, किच्छा महाविद्यालय की बिल्डिंग निर्माणाधीन चल रही है. वहीं महाविद्यालय को वैकल्पिक रूप से किच्छा मंडी में संचालित किया जा रहा है. बता दें कि कुछ समय पहले विधायक ने महाविद्यालय का निरीक्षण किया था, जिसके बाद उन्होंने शौचालय में गंदगी देख सफाई के निर्देश दिए थे.
यह भी पढ़ें:अखाड़ा परिषद की बढ़ सकती हैं मुसीबतें, बाबा हठयोगी ने लगाए गंभीर आरोप
महाविद्यालय में सफाई कर्मचारी तैनात न होने के चलते डीएम द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था नगर पालिका किच्छा से की गई थी. डीएम के आदेश के बाद भी महाविद्यालय में एक भी सफाई कर्मचारी नहीं भेजा गया. जिससे नाराज विधायक राजेश शुक्ला ने खुद ही सफाई का जिम्मा उठाते हुए कड़ा संदेश दिया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले वह अधिकारियों के साथ महाविद्यालय पहुंचे थे. इस दौरान कॉलेज के छात्र और छात्राओं ने बताया कि महाविद्यालय में कई तरह की समस्याएं हैं. वहीं सफाई के लिए डीएम द्वारा किच्छा नगर पालिका से सफाई कर्मचारी की वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश दिए थे. इसके बावजूद नगर पालिका ने कोई सफाई कर्मचारी महाविद्यालय में नहीं पहुंचा.