रुद्रपुर:सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने पर्यावरण मित्रों के पांव पखार कर सभी को वर्दी भेंट कर सम्मानित किया. पर्यावरण मित्रों का यह सम्मान किच्छा नगरपालिका के स्वच्छता रैंकिंग में प्रदेश में चौथा तथा जिले में पहला स्थान आने पर किया गया.
किच्छा विधायक ने पर्यावरण मित्रों के पखारे पैर पढ़ें-कोरोना के डर से दून अस्पताल में नहीं पहुंच रहे रक्तदाता
किच्छा विधानसभा के बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला ने अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान किच्छा नगरपालिका के सभी पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कहा की इनकी कड़ी मेहनत के बल पर स्वच्छता रैंकिंग में किच्छा नगरपालिका पूरे प्रदेश में चौथा और उधम सिंह नगर में पहला स्थान प्राप्त कर पाया है. विधायक शुक्ला ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कुंभ मेले के दौरान पांच पर्यावरण मित्रों के पांव पखारकर देश को संदेश दिया था. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में समरसता का संदेश देना है.
कार्यक्रम में विधायक शुक्ला ने सबसे पहले सभी 186 पर्यावरण मित्रों को माला पहनाई, उसके बाद उनके पांव पखाकर उन्हें वर्दी भेंट की. हालांकि पर्यावरण मित्रों के पांव पखारते हुए विधायक भावुक हो गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब लोग कोरोनाकाल में अपनी जान बचाने के लिए घरों में कैद थे, तब आप लोग शहर को कोरोना से बचाने के लिए अपनी सेवा दे रहे थे. उन्होंने कहा कि पर्यावरण मित्र कोरोनाकाल में कई बार कोरोना पॉजिटिव हुए, लेकिन ठीक होकर आने के बाद वे दोबारा से अपनी सेवा देना शुरू कर दी.