खटीमा: बारिश के दिनों में नानकमत्ता और यूपी सीमा के 40 से ज्यादा गांव में जलभराव के कारण फसलों को होने वाले नुकासान से अब लोगों को राहत मिलेगी. 2.5 करोड़ की लागत से 35 किमी लंबी परवीन नदी में सफाई और मिट्टी की दीवार बनाने का काम शुरू हो गया है. इस मौके पर स्थानीय विधायक पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने कार्य का मुआयना किया.
बारिश से जलभराव और फसलों को होने वाले नुकसान से बचाने की कवायद सिंचाई विभाग ने शुरू कर दी है. इसके लिए लगभग ढाई करोड़ की लागत से परवीन नदी की 35 किमी सफाई और मिट्टी की दीवार बनाने का कार्य शुरू हो चुका है. परवीन नदी की सफाई का कार्य बारिश शुरू होने से पहले निपटाया जा रहा है.