उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा को मिलेगी 24 घंटे निर्बाध बिजली, 33 केवी अंडरग्राउंड केबल लाइन का शिलान्यास - विधायक पुष्कर सिंह धामी

अबल खटीमा को मिलेगी 24 घंटे निर्बाध बिजली मिल सकेगी. विधायक पुष्कर सिंह धामी ने 33 केवी पोषक भूमिगत केबल लाइन का शिलान्यास किया है. यह प्रोजेक्ट ₹1.90 करोड़ की लागत से बनने जा रहा है.

Khatima will get 24 hours electricity
Khatima will get 24 hours electricity

By

Published : Feb 28, 2021, 3:14 PM IST

खटीमा:उधम सिंह नगर जनपद की विधानसभा क्षेत्र खटीमा के लोहियाहेड में उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा ₹1.90 करोड़ की लागत से बनने वाली 33 केवी पोषक भूमिगत केबल लाइन का शिलान्यास विधायक पुष्कर सिंह धामी ने किया. 33 केवी पोषक भूमिगत केबल लाइन बनने से खटीमा के उद्योगों को चौबीस घंटे बिजली की आपूर्ति होगी.

इस मौके पर खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भूमिगत बिजली की लाइन बनने से खटीमा के उद्योगों को चौबीस घंटे बिजली मिल सकेगी, जो क्षेत्र के उद्योगों की सालों की मांग थी वह जल्द पूरी होने जा रही है.

खटीमा को मिलेगी 24 घंटे निर्बाध बिजली.

वहीं, अधिशासी अभियंता दीपक सैनी का कहना है कि विद्युत विभाग को भी भूमिगत विद्युत लाइन बनने से काफी फायदा होगा. एक तो मेंटिनेंस कम हो जायेगा. साथ ही अभी तक विद्युत विभाग को जहां खटीमा के उद्योगों से आठ करोड़ के लगभग राजस्व मिलता था वह बढ़कर 10 करोड़ हो जायेगा.

पढ़ें- श्रीहरिकोटा से पीएसएलवी-सी 51 का सफल प्रक्षेपण, इसरो ने रचा इतिहास

बता दें, खटीमा में लोहियाहेड पावर हाउस से क्षेत्र के उद्योगों को विद्युत आपूर्ति के लिये विद्युत लाइन लोहियाहेड के जंगल से होकर जाती है, जिस कारण बारिश व अन्य आपदा आने पर विद्युत आपूर्ति घंटों तक बाधित रहती है, जिससे क्षेत्र के उद्योगों के उत्पादन पर काफी प्रभाव पड़ता है. इसलिये उद्योगों की मांग पर राज्य सरकार द्वारा लोहियाहेड पावर हाउस से उद्योगों तक एक करोड़ नब्बे लाख की लागत से बनने वाली 33 केवी पोषक भूमिगत केबल लाइन का निर्माण कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details