खटीमा: विधायक पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में CSD कैंटीन खोलने की मांग को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को एक पत्र लिखा है. जिसमें विधायक ने मांग की है कि खटीमा के अधिकांश परिवार सैन्य पृष्ठभूमि से जुड़े हैं. साथ ही खटीमा- नेपाल और उत्तर प्रदेश की सीमा से लगा क्षेत्र है. यहां पर CSD कैंटीन ना होने से सैन्य परिवारों को कैंटीन सुविधा का लाभ लेने के लिए दूरस्थ स्थानों का रुख करना पड़ता है.
दरअसल, खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने क्षेत्र में CSD कैंटीन स्थापित किए जाने को लेकर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को एक पत्र लिखा है. पत्र में विधायक पुष्कर सिंह धामी ने रक्षा मंत्री से मांग की है कि सीमांत विधानसभा क्षेत्र खटीमा जो कि नेपाल और उत्तर प्रदेश की सीमा से लगा हुआ जनजाति, कृषि और सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है. इसलिए यहां पर एक CSD कैंटीन की व्यवस्था की जाए.