उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधायक धामी ने रेलवे अधिकारियों के साथ की बैठक, कई समस्याओं पर हुआ मंथन - subway

खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने आज तहसील सभागार में रेलवे के अधिकारियों के साथ मीटिंग की है. इस दौरान एसडीएम सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

Khatima
विधायक ने की रेलवे अधिकारियों के साथ मीटिंग

By

Published : Jun 30, 2020, 7:24 PM IST

खटीमा: क्षेत्रीय विधायक पुष्कर सिंह धामी ने आज रेलवे अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में रेलवे अधिकारियों के साथ विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई.

विधायक धामी ने रेलवे अधिकारियों के साथ की बैठक.

बता दें, खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने आज तहसील सभागार में रेलवे के अधिकारियों के साथ मीटिंग की है. इस दौरान एसडीएम सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. वहीं बैठक में विधायक धामी ने बताया कि टनकपुर से लेकर यूपी के इज्जत नगर तक रेलवे ट्रैक पर नए नियमों के हिसाब से सबवे बनने हैं और कई स्थानों पर रेलवे फाटक बंद किए जाने हैं. जिनको लेकर आज रेलवे अधिकारियों साथ चर्चा की गई. पीलीभीत से टनकपुर तक टेड़ाघाट, चारूबेटा, चांदा और नदन्ना-पचैरिया के पास जो समपार बने हैं उन्हें बंद किया जाएगा. इसके अलावा नए सब-वे बनाकर लोगों का आवागमन सुचारू किया जाएगा.

पढ़े-घोषणा के बाद शहीद के घर तक सड़क पहुंचाना भूली सरकार, लोगों ने खुद उठाया बीड़ा

वहीं, उन्होंने बताया कि बरसात के समय खटीमा के लोगों को आवागमन को व्यवस्थित किया जा रहा है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. उन्होंने आगे कहा कि परेशानियों के निस्तारण को लेकर रेलवे टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण के लिए कहा गया है. जिसमें रेलवे की ओर से आई टीम ने अपनी सहमति जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details