खटीमा:हेमवती नंदन बहुगुणा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पीजी की 5 सीटें बढ़ाए जाने की मांग को लेकर पिछले 5 दिनों से धरने पर बैठे छात्रों का समर्थन करने खटीमा विधायक पुष्पकर सिंह धामी पहुंचे. विधायक ने छात्रों की मांगों का समर्थन करते हुए उच्च अधिकारियों से बात कर मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की.
छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित पाल के नेतृत्व में छात्र पिछले 5 दिनों से हेमवती नंदन बहुगुणा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पीजी की सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. छात्रों का कहना है कि कॉलेज में विगत 2 वर्षों से 400 सीटों पर ही प्रवेश हो रहा है, जबकि रुद्रपुर, काशीपुर, हल्द्वानी पीजी कॉलेजों में सीटें बढ़ा दी गई हैं. लेकिन खटीमा में कोई भी सीट नहीं बढ़ाई गई है. इसलिए हमारे द्वारा सीटें बढ़ाने और एमकॉम की कक्षाएं संचालित करने को लेकर धरना दिया जा रहा है.