खटीमा:विधायक पुष्कर सिंह धामी ने करोड़ों की लागत से बनी दो सड़कों का लोकार्पण कर उसे जनता को समर्पित किया. इस दौरान विभागीय अधिकारियों के साथ ही भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे. खटीमा से नेपाल तक जाने वाली इन सड़कों से एक दर्जन से ज्यादा गांवों की जनता को लाभ मिलेगा.
विधायक पुष्कर धामी ने खटीमा फाइबर फैक्ट्री से लोहियाहेड पावर हाउस तक लगभग 7 किलोमीटर लंबी सड़क का लोकार्पण कर उसे आमजनता को समर्पित किया. मार्ग निर्माण में 2 करोड़ 64 लाख की लागत आई है.वहीं दूसरी तरफ लोकार्पण में विधायक द्वारा खटीमा- टनकपुर मुख्य राजमार्ग से फाइबर फैक्ट्री तक 1 करोड़ 4 लाख की लागत से बनी सड़क के पुननिर्माण व चौड़ीकरण कार्य का लोकार्पण किया गया. इस अवसर पर विधायक के साथ लोहियाहेड पॉवर हाउस के अभियंता,स्थानीय जनप्रतिनिधि व क्षेत्रीय जनता मौजूद रही.
विधायक पुष्कर धामी ने मार्ग का किया लोकार्पण, लोगों को मिलेगा लाभ - Lohiahead Power House from Fiber Factory
विधायक पुष्कर धामी ने खटीमा फाइबर फैक्ट्री से लोहियाहेड पावर हाउस तक लगभग 7 किलोमीटर लंबी सड़क का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया.
ये भी पढ़ें :राजस्व विभाग ने दबोचा पौने आठ लाख का बकायेदार, पहुंचाया हवालात
विधायक पुष्कर धामी ने कहा कि खटीमा मुख्य राजमार्ग से लोहियाहेड पावर हाउस तक सड़क मार्ग लंबे समय से जर्जर हालत में थी. इस सड़क के निर्माण कार्य शुरू कराने को लेकर यह तय नहीं हो पा रहा था कि यह सड़क किस विभाग के कार्य क्षेत्र में है. काफी छानबीन करने के बाद यह पाया गया कि यह सड़क उत्तराखंड जल विद्युत निगम के अधिकार क्षेत्र में आता है. जिसके बाद शासन से पैसा स्वीकृत कराकर इस सड़क का निर्माण कार्य किया गया. इस सड़क के निर्माण से पॉवर हाउस कर्मियों सहित नेपाल सीमा पर बसे दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को मार्ग का लाभ मिलेगा.