उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पालिका और सफाई कर्मचारियों के बीच रार, सफाई व्यवस्था पटरी से उतरी

खटीमा नगर पालिका में सफाई व्यवस्था बदहाल हो चुकी है. इसे पटरी पर लाने के लिए विधायक पुष्कर सिंह धामी और एसडीएम निर्मला बिष्ट ने बैठक की.

khatima news
नगर पालिका बैठक

By

Published : May 15, 2020, 10:44 AM IST

Updated : May 24, 2020, 2:24 PM IST

खटीमाः नगर पालिका के कर्मचारियों और सफाई कर्मियों के बीच आपसी समन्वय नहीं होने से नगर की सफाई व्यवस्था पटरी से उतर गई है. इसे लेकर विधायक पुष्कर सिंह धामी और एसडीएम निर्मला बिष्ट ने पालिका और सफाई कर्मचारियों की बैठक ली. बैठक में आपसी समन्वय से काम करने और आवश्यक सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लिए टेंडर निकालने पर निर्णय लिया गया.

दरअसल, खटीमा नगर पालिका में सफाई व्यवस्था बदहाल हो चुकी है. इसे पटरी पर लाने के लिए विधायक पुष्कर सिंह धामी और एसडीएम निर्मला बिष्ट ने बैठक की. बैठक में नगर पालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बदहाल होने के कारणों और इसे सुचारू करने के उपायों पर चर्चा की गई.

ये भी पढ़ेंःमहिला को ब्लैकमेल करने और धमकाने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

वहीं, बैठक में पालिका के कर्मचारियों और सफाई कर्मियों ने अपनी समस्याओं को रखा. साथ ही सफाई कर्मचारियों की कमी के मुद्दे को भी उठाया गया. बैठक में एसडीएम और विधायक ने सभी से आपसी समन्वय बनाकर काम करने को कहा.

Last Updated : May 24, 2020, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details