उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नानक सागर डैम में वाटर स्पोर्ट्स का शुभारंभ, एडवेंचर के शौकीन ले सकेंगे आनंद - नानक सागर डैम में राफ्टिंग

नानकमत्ता के नानक सागर डैम में वाटर स्पोर्ट्स का शुभारंभ हुआ है. विधायक प्रेम सिंह राणा ने टिहरी डैम के तर्ज पर वाटर स्पोर्ट्स का शुभारंभ किया.

Nanakmatta
नानकमत्ता

By

Published : Sep 5, 2021, 4:59 PM IST

Updated : Sep 5, 2021, 5:49 PM IST

नानकमत्ताःउधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता स्थित नानक सागर डैम में नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा ने जिला पर्यटन विभाग के सहयोग से कराए जा रहे वाटर स्पोर्ट्स का शुभारंभ किया. नानक सागर डैम में वाटर स्पोर्ट्स खुलने से क्षेत्र में पर्यटन एवं स्वरोजगार के नए अवसर बढ़ने की संभावना है.

नानकमत्ता में स्थित नानक सागर डैम में रविवार को टिहरी डैम की तरह जिला पर्यटन विभाग द्वारा साहसिक वाटर स्पोर्ट्स का स्थानीय नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा ने शुभारंभ किया. इस मौके पर विधायक प्रेम सिंह राणा ने कहा कि नानकमत्ता डैम में वाटर स्पोर्ट्स की संभावनाओं को देखते हुए जिला पर्यटन विभाग द्वारा टिहरी डैम की तर्ज पर साहसिक वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत हो गई है. इसके तहत अब यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार मिलना भी शुरू हो जाएगा. इसके अलावा युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का एक अच्छा मौका मिलेगा.

नानक सागर डैम में वाटर स्पोर्ट्स का शुभारंभ

ये भी पढ़ेंः जलशक्ति और पर्यावरण मंत्रालय ने उत्तराखंड में 7 परियोजनाओं को दी हरी झंडी

वहीं, जिला पर्यटन एवं साहसिक खेल विभाग के अधिकारी कीर्ति आर्य का कहना है कि पर्यटन विभाग पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से टिहरी डैम की तर्ज पर नानक सागर डैम में 10 दिवसीय वाटर स्पोर्ट्स का शुभारंभ नानकमत्ता विधायक द्वारा किया गया है. यह ट्रायल सफल होने पर इसको साहसिक खेल के तौर पर चलाया जाएगा. इससे नानक सागर डैम पर्यटन के रूप में विकसित होगा और स्थानीय लोगों के लिए स्वरोजगार के अवसर भी मिलेंगे. वहीं, स्थानीय लोगों में भी पर्यटन विभाग की इस पहल का स्वागत किया है.

Last Updated : Sep 5, 2021, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details