नानकमत्ताःउधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता स्थित नानक सागर डैम में नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा ने जिला पर्यटन विभाग के सहयोग से कराए जा रहे वाटर स्पोर्ट्स का शुभारंभ किया. नानक सागर डैम में वाटर स्पोर्ट्स खुलने से क्षेत्र में पर्यटन एवं स्वरोजगार के नए अवसर बढ़ने की संभावना है.
नानकमत्ता में स्थित नानक सागर डैम में रविवार को टिहरी डैम की तरह जिला पर्यटन विभाग द्वारा साहसिक वाटर स्पोर्ट्स का स्थानीय नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा ने शुभारंभ किया. इस मौके पर विधायक प्रेम सिंह राणा ने कहा कि नानकमत्ता डैम में वाटर स्पोर्ट्स की संभावनाओं को देखते हुए जिला पर्यटन विभाग द्वारा टिहरी डैम की तर्ज पर साहसिक वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत हो गई है. इसके तहत अब यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार मिलना भी शुरू हो जाएगा. इसके अलावा युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का एक अच्छा मौका मिलेगा.