उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

MLA चीमा ने अपने ही पार्टी के नेताओं पर साधा निशाना, 'भारी नुकसान' की संभावनाओं से चेताया - MLA Harbhajan Singh Cheema

हरभजन सिंह चीमा ने अपने पार्टी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि काशीपुर से टिकट हथियाने की मंशा से ये नेता ऐसे कार्य करने में लगे हैं, जिनसे आने वाले दिनों में भाजपा को भारी नुकसान होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.

MLA चीमा ने अपने ही पार्टी के नेताओं पर साधा निशाना
MLA चीमा ने अपने ही पार्टी के नेताओं पर साधा निशाना

By

Published : Oct 23, 2021, 6:11 PM IST

काशीपुर: बीजेपी विधायक हरभजन सिंह चीमा ने अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव-2022 में काशीपुर से टिकट हथियाने की मंशा से ये नेता ऐसे कार्य करने में लगे हैं, जिनसे आने वाले दिनों में भाजपा को भारी नुकसान होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. चीमा ने कहा कि 'भाजपा के ही कुछ नेता इन दिनों सिख-हिंदुओं के बीच खाई पैदा कर आगामी विधानसभा चुनाव में काशीपुर से टिकट पाने की जुगत भिड़ाने में लगे हैं'.

इस बार अपना टिकट न मिलता देख ये नेता अपने स्वार्थ के लिए प्रदेश में भाजपा का नुकसान करने पर तुले हैं. विधायक चीमा के मुताबिक, ये स्वार्थी नेता खुद टिकट पाने की सोच रखकर हिन्दुत्व की बात करते हुए सिख समाज की मुखालफत करते बताये जा रहे हैं. हिन्दू व सिख समाज को लेकर वे तमाम भ्रांतियां फैला रहे हैं.

ये भी पढ़ें: विस चुनाव से पहले दिग्गज बागी नेताओं के बदले सुर, जानें क्या हैं राजनीतिक मायने

लेकिन जनता भलीभांति जानती व समझती है कि हिन्दू और पंजाबी संस्कृति अलग-अलग नहीं है. हिन्दू धर्म ग्रंथों की तरह ही सिख समाज के श्री गुरु ग्रंथ साहिब का भी सम्मान किया जाता है. लेकिन टिकट के लिए कुछ भाजपा नेता काशीपुर में हिंदुओं एवं सिखों में दरार डालने का प्रयास कर रहे हैं, जो पूरी तरह से गलत है. इससे इन भाजपा नेताओं का कोई फायदा नहीं होगा, लेकिन पार्टी को नुकसान होना तय है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details