काशीपुरः कृषि बिल को लेकर नाराज चल रही शिरोमणि अकाली दल ने केंद्र में एनडीए से 22 साल पुराना गठबंधन तोड़ दिया है. जिस पर काशीपुर विधायक और शिरोमणि अकाली दल के उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष हरभजन सिंह चीमा ने अपना पक्ष रखा है. उनका कहना है कि अकाली दल और बीजेपी का पुराना रिश्ता है. अकाली दल ने हमेशा के लिए बीजेपी का साथ नहीं छोड़ा है, बल्कि एक मुद्दे के ऊपर साथ छोड़ा है.
शिरोमणि अकाली दल के उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष और काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी का काफी पुराना नाता है. ये दिलों का मेल है, दो रस्सों की गांठ नहीं है. किसान के प्रति आंख मूंद लेना अच्छी बात नहीं है. आंख बीजेपी ने भी बंद नहीं की है. अध्यादेश में हो सकता है कि उसमें किसान की भलाई के लिए सोचा गया हो, लेकिन उसका प्रभाव अच्छा नहीं पड़ रहा है तो उस पर विचार कर लेना चाहिए. साथ ही मैं यह समझता हूं कि इस पर पुनर्विचार हो जाएगा.