उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधायक चीमा ने गैस कंपनी और पेयजल निगम की कार्यप्रणाली पर खड़े किये सवाल - काशीपुर न्यूज

विधायक हरभजन सिंह चीमा का कहना है कि विधायक निधि समाप्त करने की जो बता कही जा रही है वह सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि विधायक निधि से विधायक अपने क्षेत्र में सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत समस्याओं का निदान करता है.

विधायक हरभजन सिंह चीमा

By

Published : Sep 20, 2019, 11:00 PM IST

काशीपुर:नगर में गैस कंपनी और पेयजल निगम द्वारा लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है. जिसके चलते नगर की अधिकांश सड़कें खोदी गई है. ऐसे में इस कार्य को लेकर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि कंपनी के द्वारा सड़क खोद दी गई है. लेकिन उसकी मरम्मत का कार्य नहीं किया जा रहा है.

पढ़ें:चिन्मयानंद की गिरफ्तारी पर संत समाज की प्रतिक्रिया, किसी ने बताया संजिश, तो किसी ने कानून पर जताया भरोसा

शुक्रवार को विधायक हरभजन सिंह चीमा ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि गैस कंपनी तथा पेयजल निगम द्वारा नगर की अधिकांश सड़क खोद दी गई है. जबकि, कंपनी इन सड़कों की मरम्मत की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. साथ ही उन्होंने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय द्वारा विधायक निधि समाप्त किए जाने वाले बयान पर भी आपत्ति जताई है.

विधायक चीमा ने गैस कंपनी और पेयजल निगम की कार्यप्रणाली पर खड़े किये सवाल.

बता दें कि सूबे के शिक्षा मंत्री द्वारा दिए गए बयान पर पार्टी के विधायक ही विपक्ष का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. इस मामले में विधायक हरभजन सिंह चीमा का कहना है कि विधायक निधि समाप्त करने की जो बता कही जा रही है वह सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि विधायक निधि से विधायक अपने क्षेत्र में सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत समस्याओं का निदान करता है. ऐसे में विधायक निधि खत्म करने से तमाम विकास कार्य भी बाधित हो जाएंगे.

पढ़ें:संतों की नाराजगी दूर करने पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र,आचार्य अवधेशानंद गिरी से की मुलाकात

चीमा ने कहा है कि प्रदेश सरकार को इस विषय पर सोच समझकर निर्णय लेना चाहिए. इस दौरान उन्होंने काशीपुर नगर निगम पर भी सवाल खड़े किए. विधायक ने आरोप लगाया कि काशीपुर में गैस पाइपलाइन बिछाने तथा अमृत योजना के तहत खोदी जा रही सड़कों की मरम्मत नहीं की जा रही. जिससे नगर निगम को भारी वित्तीय हानि उठानी पड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details