उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NH-74 घोटाला: बीजेपी विधायक ने SIT पर उठाये सवाल, कहा- बड़े 'मगरमच्छों' तक नहीं पहुंची जांच

काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने राज्य सरकार द्वारा NH-74 भूमि घोटाले में की जा रही एसआईटी जांच पर सवाल उठाये हैं. उन्होंने कहा कि इस घोटाले का लगभग 50 फीसदी हिस्सा बिचौलियों के रूप में उन मगरमच्छों तक पहुंचा है, जिनके जरिए यह पूरा घोटाला हुआ है. बावजूद इसके एसआईटी बिचौलियों पर हाथ डालने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है.

काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा

By

Published : Jun 30, 2019, 5:28 PM IST

Updated : Jun 30, 2019, 7:14 PM IST

काशीपुर:NH-74 मुआवजा घोटाले में चल रही एसआईटी जांच पर काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि मामले में किसानों और अधिकारियों तक ही एसआईटी की जांच सीमित होकर रह गई है. जबकि इसमें लिप्त बड़े मगरमच्छ यानी बिचौलिए एसआईटी की जांच से साफ बच गए हैं.

काशीपुर विधायक ने SIT पर उठाये सवाल

बाजपुर रोड स्थित अपने निवास पर आज काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने प्रेस कॉन्फेंस की. जिसमें उन्होंने राज्य सरकार द्वारा NH-74 भूमि घोटाले में की जा रही एसआईटी जांच पर जमकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि एनएच 74 घोटाले में किसानों व अधिकारियों पर ही एसआईटी की गाज गिरी है. साथ ही इस मामले में किसानों की गिरफ्तारी के नोटिस तक जारी कर दिए गए हैं.

पढे़ं-चोराबाड़ी झील को लेकर वाडिया के वैज्ञानिकों ने किया बड़ा खुलासा, बताई हकीकत

हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि मामले में अधिकारियों को तो बहाल कर दिया गया है, लेकिन एसआईटी की जांच अभी भी किसानों के इर्द गिर्द ही घूम रही है. उन्होंने कहा कि इस घोटाले का लगभग 50% हिस्सा बिचौलियों के रूप में उन मगरमच्छों तक पहुंचा है, जिनके जरिए यह पूरा घोटाला हुआ है. बावजूद इसके एसआईटी बिचौलियों पर हाथ डालने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है.

उन्होंने कहा कि अगर एसआईटी इस पूरे मामले में निष्पक्ष होकर जांच करे तो यह बिचौलिए एसआईटी की गिरफ्त में आ सकते हैं. बता दें कि NH-74 घोटाले में अबतक कई अधिकारियों पर गाज गिर चुकी है.

Last Updated : Jun 30, 2019, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details