उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब जूनियर अधिवक्ताओं को नहीं होगी किताबों की कमी, विधायक चीमा ने मुहैया कराए नई किताबें - काशीपुर बार एसोसिएशन पुस्तकालय नई किताबें

काशीपुर बार एसोसिएशन में विधायक हरभजन सिंह चीमा ने पुस्तकालय के लिए अपनी विधायक निधि से दो लाख रुपये स्वीकृत किए थे. जिससे नई किताबें उपलब्ध हो गई है.

kashipur news
हरभजन सिंह चीमा

By

Published : Jun 26, 2020, 3:48 PM IST

Updated : Jun 26, 2020, 6:45 PM IST

काशीपुरः बार एसोसिएशन के पुस्तकालय में अब किताबों की कमी दूर हो गई है. इसके लिए विधायक हरभजन सिंह चीमा ने अपनी विधायक निधि से दो लाख रुपये स्वीकृत किए थे. जिससे नई किताबें खरीदी गई है. जिसका शुभारंभ आज विधायक चीमा ने किया.

बार एसोसिएशन के पुस्तकालय में दूर हुई किताबों की कमी.

इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इंदर सिंह ने कहा कि पुस्तकालय में जूनियर अधिवक्ताओं के लिए किताबों की आवश्यकता थी. मामले को उन्होंने विधायक चीमा को अवगत कराया था. विधायक चीमा ने उनकी मांगों पर तुरंत एक्शन लेते हुए अपनी विधायक निधि से 2 लाख रुपए स्वीकृत किए और पुस्तकालय के लिए नई किताबें मुहैया कराई. जिसका उन्होंने लोकार्पण भी किर लिया है.

ये भी पढ़ेंःकुमाऊं कमिश्नर ने विकास कार्यों का लिया जायजा, लापरवाही को लेकर अधिकारियों को लगाई फटकार

वहीं, जसपुर तहसील के 19 गांवों को काशीपुर तहसील में शामिल किया गया है. जिसे लेकर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने विधायक हरभजन सिंह चीमा का आभार जताया. साथ ही शॉल ओढ़ाकर और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित भी किया.

Last Updated : Jun 26, 2020, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details