काशीपुर: भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी सरकारी विभागों को दिए गए विकास कार्यों का फीडबैक लिया. वहीं, विधायक हरभजन सिंह चीमा ने बताया कि हर तीन महीने पर सभी विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाता है. उसी के मद्देनजर सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है.
भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने बताया कि सभी विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया. इस बैठक में नगर निगम, सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, खंड शिक्षा अधिकारी, तहसीलदार, जल संस्थान, विद्युत विभाग, परिवहन विभाग और पुलिस अधिकारी शामिल रहे. उन्होंने कहा कि हर तीन महीने में समस्त अधिकारियों को बुलाकर उन्हें दिए गए विकास कार्यों का फीडबैक लिया जाता है और आगे के कार्यों के लिए निर्देशित किया जाता है. साथ ही अधिकारियों की सुस्त कार्यप्रणाली से उन्हें अवगत कराया जाता है.