काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर में अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. आरोप है कि पीड़ित लोगों की शिकायत नहीं सुनी जा रही है. लोगों के इस आरोप पर क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा ने चिंता जताते हुए नाराजगी व्यक्त की है. विधायक हरभजन सिंह ने कहा कि पुलिस को अपनी कार्यशैली को समय रहते बदलना होगा.
काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि क्षेत्र में चोरी, छीना-झपटी जैसी विभिन्न आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. काशीपुर कोतवाली और ITI थाना पुलिस, पीड़ितों की रिपोर्ट नहीं लिख रही है. शिकायत लेकर लोग उनके पास रोज लेकर पहुंच रहे हैं. विधायक चीमा ने कहा कि पुलिस को चाहिए कि पीड़ित व्यक्ति की बात को गंभीरता से सुने और फिर शिकायत दर्ज कर मामले में कार्रवाई करने में जरा भी देर न करे.