उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: पुलिस की कार्यशैली से चीमा नाराज, कहा करना होगा सुधार - काशीपुर हिंदी समाचार

काशीपुर में स्थानीय लोगों के साथ अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. आरोप है कि पुलिस पीड़ितों की शिकायत नहीं सुन रही है. विधायक हरभजन सिंह चीमा ने पुलिस की इस कार्यशैली को लेकर चिंता जताते हुए नाराजगी व्यक्त की है.

Kashipur
विधायक ने पुलिस की कार्यशैली पर जताई नाराजगी

By

Published : Sep 25, 2020, 10:55 AM IST

काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर में अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. आरोप है कि पीड़ित लोगों की शिकायत नहीं सुनी जा रही है. लोगों के इस आरोप पर क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा ने चिंता जताते हुए नाराजगी व्यक्त की है. विधायक हरभजन सिंह ने कहा कि पुलिस को अपनी कार्यशैली को समय रहते बदलना होगा.

काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि क्षेत्र में चोरी, छीना-झपटी जैसी विभिन्न आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. काशीपुर कोतवाली और ITI थाना पुलिस, पीड़ितों की रिपोर्ट नहीं लिख रही है. शिकायत लेकर लोग उनके पास रोज लेकर पहुंच रहे हैं. विधायक चीमा ने कहा कि पुलिस को चाहिए कि पीड़ित व्यक्ति की बात को गंभीरता से सुने और फिर शिकायत दर्ज कर मामले में कार्रवाई करने में जरा भी देर न करे.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार: स्कूटी में सांप मिलने से मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

विधायक चीमा ने कहा कि क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस को रात में गश्त बढ़ानी चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस को अपना फर्ज पूरी ईमानदारी से निभाना चाहिए. साथ ही क्षेत्र में बढ़ती अपराधिक घटनाओं और शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details