उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP MLA हरभजन चीमा का दावा, पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतेंगे - Cheema claims BJP will return to power in 2022 election

बीजेपी विधायक हरभजन सिंह चीमा ने दावा किया है कि 2022 के चुनाव में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी जीतेगी. इस बार पहले से भी ज्यादा सीटों के साथ उनकी पार्टी सत्ता पर काबिज होगी.

MLA Harbhajan singh Cheema
बीजेपी विधायक हरभजन चीमा का दावा

By

Published : Sep 11, 2021, 6:16 PM IST

काशीपुर:2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत जोरों पर है. हर दल का विधायक और नेता पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आने का दंम भर रहा है. इसी कड़ी में विधायक हरभजन सिंह चीमा ने भी दावा किया कि आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पहले से भी अधिक सीटें हासिल कर सत्ता पर काबिज होगी.

विधायक चीमा ने कहा कि देश के साथ-साथ देवभूमि में भी भाजपा का ग्राफ ऊंचाइयों पर है. कोई भी दल भाजपा के सामने टिक नहीं पाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहितकारी योजनाओं से लोग प्रभावित हैं और इसका भरपूर लाभ ले रहे हैं. जनता में पीएम मोदी का जादू बरकरार है. वहीं, उत्तराखंड में युवा मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी भी छाये हुए हैं.

ये भी पढ़ें:'भगत ने बीच चौराहे पर सरकार की हांडी फोड़ी', बंशीधर के धरने पर हरदा का तंज

चीमा ने कहा कि सीएम विकास योजनाओं की घोषणाएं कर रहे हैं. आने वाले समय में जनता को इन योजनाओं का खासा लाभ मिलेगा. धामी के विचारों, नीतियों एवं प्रदेश हित में बनाई जा रहीं योजनाओं को लोग पसंद कर रहे हैं. भाजपा के साथ ही जनता को मुख्यमंत्री धामी पर पूरा भरोसा है. काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में भी भाजपा नंबर वन पर है.

उन्होंने कहा कोई कितने भी दावे करे, लेकिन यह तय है कि काशीपुर विधानसभा सीट से अगला विधायक भारतीय जनता पार्टी का ही चुना जायेगा. प्रदेश में अगली सरकार भी भारतीय जनता पार्टी की ही बनेगी. भाजपा शासनकाल में काशीपुर में विकास की धारा अनवरत बहती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details