रुद्रपुर: श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के तहत किच्छा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके चलते विधायक राजेश शुक्ला ने 150 श्रमिकों को सिलाई मशीन, कंबल और लालटेन वितरिक किए. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि छुटे हुए श्रमिकों को भी जल्द योजनाओं को लाभ दिया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों असंगठित श्रमिकों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. साथ ही कार्यक्रम में श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी श्रमिकों को दी गई.
किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि श्रमिकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भाजपा सरकार तमाम योजनाओं को चलाई जा रही है. योजनाओं के तहत श्रमिकों को सशक्त बनाने के लिए सामान वितरित किया गया. उन्होंने श्रमिकों से कहा कि छूटे हुए श्रमिकों को जल्द विभाग चिह्नित कर पंजीकरण करेगा ताकि उन्हें भी इस योजना का लाभ मिल सके.