उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

समीक्षा बैठक में विकास के मुद्दों पर हुआ मंथन, विधायक ने दिए निर्देश - काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा

विधायक हरभजन सिंह चीमा ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. क्षेत्र में लॉकडाउन के चलते ठप पड़े विकास कार्यों को गति देने पर मंथन किया गया.

kashipur
काशीपुर

By

Published : Jun 19, 2020, 3:53 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 4:48 PM IST

काशीपुर: भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने आज विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की. बैठक में उन्होंने काशीपुर विधानसभा से संबंधित समस्याओं के शीघ्र निस्तारण को लेकर चर्चा की. बैठक के दौरान, नगर की सड़कों पर घूमते आवारा जानवरों, नगर में बढ़ती ई-रिक्शाओं, नगर में जलभराव की समस्या, अमृत योजना के अंतर्गत कनेक्शनों, लॉकडाउन के बाद नशे की बढ़ती आशंकाओं पर चिंता जाहिर की. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को लॉकडाउन के कारण ठप पड़े कार्यों को शुरू करने के निर्देश दिए.

समीक्षा बैठक में विकास के मुद्दों पर हुआ मंथन.
काशीपुर में मंडी समिति के गेस्ट हाउस में स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. क्षेत्र में लॉकडाउन के चलते ठप पड़े विकास कार्यों को गति देने पर मंथन किया गया. बैठक में करीब 12 से अधिक विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि, विधायक हरभजन सिंह चीमा द्वारा प्रतिमाह काशीपुर के विभागीय अधिकारियों के साथ क्षेत्र की समस्याओं को लेकर समीक्षा बैठक की जाती है. जिसमें क्षेत्र के मुद्दों पर चर्चा होती है. लेकिन लॉकडाउन के चलते विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक नहीं हुई थी.

पढ़ें:उत्तराखंड में बसों से सफर महंगा, यहां जानें कितना चुकाना होगा किराया

विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि काशीपुर में दो फ्लाई ओवर का निर्माण काफी लंबे समय से लटका हुआ है. जिससे क्षेत्र की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि मानसून का मौसम नजदीक है और क्षेत्र में लक्ष्मीपुर माइनर का निर्माण न होने से जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है. जिसके निर्माण पर भी विचार किया जा रहा है.

Last Updated : Jun 19, 2020, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details