काशीपुर: शहर में धीमी गति से चल रहे फ्लाईओवर निर्माण में तेजी लाने के लिए विधायक हरभजन सिंह चीमा ने निर्माणाधीन कंपनी के एमडी समेत विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में फ्लाईओवर को जल्द पूरा करने के लिए निर्माणाधीन कंपनी को निर्देश दिया गया.
बता दें कि 2 वर्ष पूर्व काशीपुर में फ्लाईओवर के निर्माण का कार्य शुरू हुआ था, लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही और निर्माणाधीन कंपनी के सुस्त रवैया के चलते 2 साल बीतने के बाद भी फ्लाईओवर का निर्माण पूरा नहीं हो सका. इसका नतीजा है कि काशीपुर की जनता को जाम की समस्या से रूबरू होना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:कांग्रेस में उठे बवाल पर अजय भट्ट की चुटकी, कहा- विवाद तो उनकी पार्टी की संस्कृति
जल्द निर्माण को लेकर काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने निर्माणाधीन कंपनी के प्रबंधक दीपक सिंघल, एनएच विभाग समेत स्थानीय अधिकारियों के साथ पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बैठक की. इस बैठक में विधायक हरभजन सिंह चीमा ने निर्माणाधीन कंपनी से फ्लाईओवर का जल्द निर्माण पूरा करने की बात कही. वहीं, निर्माणाधीन कंपनी के एमडी दीपक सिंघल ने जनवरी 2021 में फ्लाईओवर का निर्माण पूरा करने की बात कही है.
एमडी दीपक सिंघल ने बताया कि सात माह पूर्व ही कंपनी को फ्लाईओवर का निर्माण करने का कार्य मिला है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. वहीं, विधायक चीमा ने कहा कि फ्लाईओवर का निर्माण पूरा होने पर केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा फीता काटकर फ्लाईओवर का शुभारंभ किया जाएगा.