काशीपुर: देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं गांधी जयंती के मौके पर प्रदेश भर में विभिन्न संस्थाओं ने कार्यक्रम आयोजित किये. इस मौके पर काशीपुर में सर्वोदय समिति के वाॅलंटियर्स ने एकत्रित होकर गिरिताल पार्क में श्रमदान कर पार्क की सफाई की.
मिशन श्रमदान के संस्था अध्यक्ष अबिताभ सक्सेना ने बताया कि मिशन श्रमदान का उद्देश्य समाजसेवा के कार्यों में लोगों की सहभागिता बढ़ाकर उन्हें सामाजिक हित के कार्यों के लिए प्रेरित करना है. आज के श्रमदान में काशीपुर के अलग -अलग क्षेत्रों के लोगों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया.