रुद्रपुरःबीते 8 जून से लापता चल रहे युवक का शव सड़ी-गली अवस्था में नहर किनारे मिला है. उसके दोनों पैर कपड़े से बंधे हुए थे. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
जानकारी के मुताबिक, बीते 8 जून को गदरपुर थाना क्षेत्र के कलकत्ता गांव का गुरुनाम सिंह (24) अपने खेत में गया था. इसके बाद वो संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया. गुरुनाम के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
ये भी पढ़ेंःशराब पीकर अनुसेवक ने की बदसलूकी, जिलाधिकारी ने किया निलंबित
आज सुबह जब परिजन और ग्रामीण खेतों की ओर तलाशी के लिए गए तो नहर किनारे झाड़ियों में एक सड़ा-गला शव पड़ा मिला. परिजनों ने कपड़ों से आधार पर उसकी शिनाख्त गुरुनाम के रूप में की. पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
परिजनों का कहना है कि गुरुनाम के पैर बंधे हुए थे. आशंका है कि उसकी हत्या कर शव को नहर किनारे फेंका गया है. वहीं, गदरपुर एसओ हरविंदर सिंह ने बताया कि युवक 8 जून से लापता था. आज सुबह उसका शव घर से दूर नहर किनारे झाड़ियों में मिला है. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.