काशीपुर की लापता नाबालिग छात्रा मेरठ से बरामद. काशीपुर:उधमसिंह नगर के काशीपुर में स्कूल से घर लौटने के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई नाबालिग छात्रा को पुलिस ने मेरठ से सकुशल बरामद कर लिया है. मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनो युवकों पर नाबालिग का अपहरण, दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
काशीपुर सीओ वंदना वर्मा ने कोतवाली में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कुंडेश्वरी क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने शनिवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी कोतवाली स्थित एक स्कूल में पढ़ती है. रोज की तरह 7 जुलाई की सुबह करीब 6:30 बजे स्कूल जाने के लिए निकली लेकिन शाम तक घर वापस नहीं लौटी. परिजनों ने उसके स्कूल में पढ़ने वाली उसकी दोस्तों से जानकारी ली तो पता चला कि वह स्कूल ही नहीं पहुंची.
तहरीर में बताया कि बेटी घर से मोबाइल भी अपने साथ लेकर गई है. परिजनों ने बेटी की काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. इसके बाद पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज की और लापता छात्रा के मोबाइल को सर्विलांस और सीडीआर के जरिए तलाश की. जांच में सामने आया कि छात्रा ने एक ही मोबाइल नंबर पर लगभग 20 बार बात की है.
ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी पुलिस ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार, 9 लाख की नगदी-जेवरात बरामद
सीओ ने बताया कि उक्त नंबर के मोबाइल की लोकेशन अमरोहा यूपी में मिली, जिसके बाद पुलिस अमरोहा पहुंची और दीप चंद्र नाम के युवक को हिरासत में लिया. पुलिस की पूछताछ में दीप चंद्र ने बताया कि छात्रा उसके साथी रोहित के पास मेरठ, यूपी में है. इसके बाद पुलिस दीप चंद्र को साथ लेकर मेरठ के लिए रवाना हुई. जहां पुलिस ने दीप चंद्र की निशानदेही पर रोहित को छात्रा के साथ कैश वैन के केबिन से बरामद किया.
सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि 18 वर्षीय दीप चंद्र पुत्र प्रकाश सिंह निवासी ढकिया अमरोहा और 23 वर्षीय रोहित पुत्र अंतरपाल निवासी चनपुरा खरखौदा मेरठ पर धारा 363, 366, 368, 376 और 5/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है. छात्रा के मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है.