उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कालाढूंगी: गायब छात्रा का 6 दिन बाद भी नहीं चला पता

किलाखेड़ा में पढ़ने वाली छात्रा का 6 दिन बीत जाने के बाद भी पता नहीं लग पाया है. जिसके कारण छात्रा के परिजन खासे नाराज हैं.

missing-girl-student-not-found-even-after-6-days-in-kaladhungi
गायब हुई छात्रा का 6 दिन बाद भी नहीं चला पता

By

Published : Feb 13, 2020, 8:37 PM IST

Updated : Feb 13, 2020, 9:09 PM IST

कालाढूंगी: बीते 6 दिनों पहले लापता किलाखेड़ा में पढ़ने वाली छात्रा का अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. छात्रा के परिजन लगातार उसकी सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस के चक्कर काटने को मजबूर हैं. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद पूर्व महिला आयोग की उपाध्यक्ष पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची. इस दौरान उन्होंने कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया.

गायब हुई छात्रा का 6 दिन बाद भी नहीं चला पता

जानकारी के अनुसार कालाढूंगी के वॉर्ड नम्बर तीन के रहने वाले निजाम ने दो महीने पहले अपनी 16 साल की लड़की का दाखिला किलाखेड़ा के जामिया अल हिदायत उल इस्लाम गर्ल्स कॉलेज में करवाया था. जिसके बाद वह अपनी बेटी को कॉलेज प्रबंधन पर छोड़कर वापस आ गए. 7 फरवरी को कॉलेज के एक शिक्षक ने छात्रा के परिजनों को जानकारी दी कि उनकी बेटी दोहपर से ही गायब है. जिसके बाद उसके परिजन आनन-फानन में किलाखेड़ा पहुंचे.

पढ़ें-चमोली जेल में कैदियों से मारपीट पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार को जांच के आदेश

वहां पहुंचकर उन्होंने किलाखेड़ा थाने में मामले की जानकारी दी. जिसके बाद 8 फरवरी को पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. मगर 6 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. छात्रा के परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन्हें इस घटना का जिमेदार बताया है.

पढ़ें-वन विभाग में फर्जी भर्ती निकालकर युवाओं से लाखों की ठगी, दो गिरफ्तार

वहीं छात्रा के लापता होने की जानकारी मिलते ही पूर्व महिला आयोग की उपाध्यक्ष अमिता लोहनी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची. जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से बातचीत कर मामले की जानकारी ली. अमिता लोहनी ने किलाखेड़ा थानाअध्य्क्ष से बातचीत कर नाबालिग छात्रा को जल्द से जल्द ढूंढने की बात कही. इस दौरान उन्होंने कॉलेज प्रशासन पर भी लापरवाही का आरोप लगाया.

Last Updated : Feb 13, 2020, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details