कालाढूंगी: बीते 6 दिनों पहले लापता किलाखेड़ा में पढ़ने वाली छात्रा का अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. छात्रा के परिजन लगातार उसकी सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस के चक्कर काटने को मजबूर हैं. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद पूर्व महिला आयोग की उपाध्यक्ष पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची. इस दौरान उन्होंने कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया.
जानकारी के अनुसार कालाढूंगी के वॉर्ड नम्बर तीन के रहने वाले निजाम ने दो महीने पहले अपनी 16 साल की लड़की का दाखिला किलाखेड़ा के जामिया अल हिदायत उल इस्लाम गर्ल्स कॉलेज में करवाया था. जिसके बाद वह अपनी बेटी को कॉलेज प्रबंधन पर छोड़कर वापस आ गए. 7 फरवरी को कॉलेज के एक शिक्षक ने छात्रा के परिजनों को जानकारी दी कि उनकी बेटी दोहपर से ही गायब है. जिसके बाद उसके परिजन आनन-फानन में किलाखेड़ा पहुंचे.
पढ़ें-चमोली जेल में कैदियों से मारपीट पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार को जांच के आदेश