बाजपुर: एक महिला रुपए उधार देने के बहाने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर जीवन सिंह नाम के एक व्यक्ति के तहरीर दी है. पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर दिया है. पीड़त महिला की मेडिकल जांच के लिए उसे जिला अस्पताल भेज दिया है.
बाजपुर की रहने वाली पीड़ित महिला ने बताया कि सुल्तानपुर पट्टी का रहने वाला जीवन सिंह ब्याज पर पैसे उधार देने का काम करता है. जब वह जीवन सिंह से पैसे उधार मांगने पहुंची तो उसने उसे अपनी दुकान पर बुलाया. बीती 31 अगस्त को महिला पैसे लेने उसकी दुकान पर पहुंची.
पढ़ें-राज्य आंदोलनकारियों की जुबानी, खटीमा और मसूरी गोलीकांड की कहानी