खटीमा:देवभूमि में महिलाओं के साथ होने वाले आपराधिक मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ताजा मामला आर्मी कैंट स्थित केंद्रीय विद्यालय का है. जहां एक लाइब्रेरियन द्वारा नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ की जा रही थी. जिसके बाद परिजनों की शिकायत पर प्राचार्य ने आरोपी लाइब्रेरियन के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है. साथ ही परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
लाइब्रेरियन ने नाबालिग छात्रा से की छेड़छाड़ पढ़ें-अनियंत्रित होकर लच्छीवाला जंगल में पलटी कार, एक की मौत
बता दें कि चंपावत जिले के नेपाल बॉर्डर पर स्थित बनबसा केंद्रीय विद्यालय वन आर्मी कैंट में नाबालिग छात्रा से लाइब्रेरियन द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार केंद्रीय विद्यालय वन के लाइब्रेरियन शिवेंद्र कुमार सिंह ने काफी दिनों से विद्यालय में कक्षा 7 में अध्ययनरत नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ की जा रही थी. जिससे परेशान होकर छात्रा ने अपनी मां से शिकायत की और परिजनों ने स्कूल प्राचार्य के पास जाकर लाइब्रेरियन की इस करतूत के खिलाफ शिकायत की.
पढ़ें-प्रशासन की लापरवाही से उत्तरकाशी के इस गांव में बाढ़ जैसे हालात, घरों में घुसा पानी
वहीं, स्कूल के प्राचार्य और परिजनों के शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी लाइब्रेरियन के खिलाफपास्को एक्ट व आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है. एसओ जसवीर सिंह बिष्ट का कहना है कि आरोपी लाइब्रेरियन की धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे हैं. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.