उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाबालिग से कोच ने की छेड़छाड़, पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज - पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज

नगर में स्थित स्टेडियम के एक कोच पर अपनी नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया.पीड़िता के परिजनों की शिकायत में स्पोर्ट्स अथोरिटी ऑफ इंडिया ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक जांच कमेटी का गठन किया था.

नाबालिग से कोच ने की छेड़छाड़

By

Published : Aug 24, 2019, 9:49 AM IST

काशीपुर:नगर में स्थित स्टेडियम के एक कोच पर अपनी नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी कोच के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बीते दिन काशीपुर भारतीय खेल प्राधिकरण ट्रेनिंग सेंटर प्रभारी की तरफ डे-बोर्डिंग बॉक्सिंग की नाबालिग छात्रा के साथ कोच द्वारा अभद्रता के आरोप में पुलिस में तहरीर दी गई थी. जिसमें कहा गया था कि पुराना आवास विकास की रहने वाली एक छात्रा के साथ बॉक्सिंग कोच हरजिंदर सिंह संधू पिछले एक महीने से छेड़खानी कर रहा था.

पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज.

पढ़ेःअधर में लटका पुल का निर्माण कार्य, सरकार के 'विकास' की आस में ग्रामीण

वहीं, पीड़िता के परिजनों की शिकायत में स्पोर्ट्स अथोरिटी ऑफ इंडिया ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक जांच कमेटी का गठन किया था. जिसके बाद जांच में हरजिंदर सिंह संधू पर लगे आरोप सही पाए गये. ऐसे में भारतीय खेल प्राधिकरण ट्रेनिंग सेंटर की केंद्र प्रभारी ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर काशीपुर कोतवाली में तहरीर दी थी.

इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी कोच के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया. सीओ मनोज ठाकुर का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details