काशीपुर:कुंडेश्वरी पुलिस चौकी इलाके में शरारती तत्वों ने घर के बाहर खड़ी एक स्कूटी और बाइक में आग लगा दी. इस घटना में स्कूटी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी, जबकि समय रहते बाइक की आग को बूझा लिया गया. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.
जानकारी के मुताबिक, दौहरी ग्राम के भट्टा कॉलोनी में बलजीत सिंह अपने परिवार के साथ रहते है. बलजीत सिंह के दो बेटे रंजीत सिंह और संजीव सिंह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ उसी मकान में रहते है.
शरारती तत्वों ने दोपहिया वाहनों में लगाई आग पढ़ें-पुलिस के हत्थे चढ़े तीन तस्कर, नशीली गोलियां और कच्ची शराब बरामद
रंजीत सिंह ने बताया कि देर रात जब वह सब सोए हुए थे तभी अचानक स्कूटी की टंकी में विस्फोट हुआ, जब तक वह बाहर आए तो तब स्कूटी जलकर खाक हो चुकी थी. वहीं उसी के पास खड़ी बुलेट ने भी आग पकड़ ली थी. हालांकि, समय रहते बुलेट की आग पर काबू पा लिया गया था. रंजीत सिंह ने तत्काल इसकी सूचना कुंडेश्वरी पुलिस को दी. पुलिस ने रंजीत सिंह की तहरीर पर संजीव सिंह पुत्र अतर सिंह को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.