गदरपुर:दिनेशपुर थाना क्षेत्र के जयनगर में स्थानीय कारोबारी के साथ कुछ अज्ञात बदमाशों ने मारपीट करके सोने की चेन लूट ली. मामले में पीड़ित राजेन्द्र सिंह ने दिनेशपुर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.
स्थानीय कारोबारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि जब वह अपनी गाड़ी से पत्नी और बच्चों के साथ देहरादून से घर वापस आ रहे थे. उसी समय जयनगर नम्बर-4 स्थित शराब के ठेके के पास सड़क के बीच एक काले रंग की गाड़ी में कुछ लोग शराब पी रहे थे. राजेन्द्र ने उनसे गाड़ी हटाने की बात कही. इस पर गाड़ी में बैठे व्यक्ति राजेंद्र पर भड़क उठे. कहासुनी कुछ ही देर में मारपीट में बदल गई. इतना ही नहीं आरोपी राजेंद्र को जबरन गाड़ी के अंदर धकेल रहे थे. इस पर राजेंद्र की पत्नी और बच्चों ने चीखना शुरू कर दिया. जिस पर आरोपी राजेंद्र को वहीं पर छोड़कर फरार हो गए.