उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गदरपुर: कारोबारी से लूटी सोने की चेन, पुलिस ने शुरू की जांच - Assault and loot in Gadarpur

दिनेशपुर थाना क्षेत्र के जयनगर में अज्ञात बदमाशों ने स्थानीय कारोबारी से मारपीट कर सोने की चेन लूट ली. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मारपीट में मुकदमा दर्ज
मारपीट में मुकदमा दर्ज

By

Published : Jun 11, 2020, 8:33 PM IST

गदरपुर:दिनेशपुर थाना क्षेत्र के जयनगर में स्थानीय कारोबारी के साथ कुछ अज्ञात बदमाशों ने मारपीट करके सोने की चेन लूट ली. मामले में पीड़ित राजेन्द्र सिंह ने दिनेशपुर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.

कारोबारी से लूटी सोने की चेन

स्थानीय कारोबारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि जब वह अपनी गाड़ी से पत्नी और बच्चों के साथ देहरादून से घर वापस आ रहे थे. उसी समय जयनगर नम्बर-4 स्थित शराब के ठेके के पास सड़क के बीच एक काले रंग की गाड़ी में कुछ लोग शराब पी रहे थे. राजेन्द्र ने उनसे गाड़ी हटाने की बात कही. इस पर गाड़ी में बैठे व्यक्ति राजेंद्र पर भड़क उठे. कहासुनी कुछ ही देर में मारपीट में बदल गई. इतना ही नहीं आरोपी राजेंद्र को जबरन गाड़ी के अंदर धकेल रहे थे. इस पर राजेंद्र की पत्नी और बच्चों ने चीखना शुरू कर दिया. जिस पर आरोपी राजेंद्र को वहीं पर छोड़कर फरार हो गए.

पढ़ें-उत्तराखंड के 7 लाख पेंशन भोगियों को बड़ी राहत, राज्य सरकार ने जारी किए 268 करोड़ रुपए

पीड़ित ने बताया कि अज्ञात अभियुक्तों ने मारपीट के दौरान उनके गले की सोने की चेन भी लूट ली. पुलिस ने 4 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज तफ्तीश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details