नानकमता:आधा दर्जन नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य के पति और उनके सात साल के बेटे का अपहरण कर लिया. इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है. बदमाश पुलिस के सक्रिय होने के बाद पिता व पुत्र को छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार भी कर लिया है. वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली गई है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. फिलहाल ये आशंका जताई जा रही है कि अपहरण के पीछे का मकसद ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में वोट जुटाना था.
घटना मंगलवार देर शाम की है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में टुकडी क्षेत्र से क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद पर जीत दर्ज करने के बाद सोनिया देवी और उनके पति महेश सिंह अपने बीमार बेटे का इलाज कराने के लिए अपनी कार से नानकमता आ रहे थे. बताया जा रहा है कि वे ध्यानपुर के पास पहुंचे ही थे कि रास्ते में पहले से मौजूद बदमाशों की कार ने उन्हें रोक दिया.
पढ़ेंः प्रदेश का बेस्ट थाना बना क्लेमनटाउन, सीएम देंगे पुरस्कार
कार के अंदर आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश थे. वे सभी कार से बाहर उतरे और बंदूक के बल पर सोनिया और उनके पति को बाहर आने के लिए कहा. बदमाशों ने कार चालक (महेश के जीजा रोशन) की कनपटी पर भी बंदूक तान रखी थी. इसके बाद बदमाशों ने सोनिया के पति और उनके बेटे का अपहरण कर लिया. इस बीच उनका मोबाइल भी छीन लिया गया. बदमाशों ने सोनिया को ये बात किसी को न बताने की धमकी भी दी.