उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में बदमाशों ने घर में घुसकर मां-बच्चों को पीटा, मुकदमा दर्ज - रुद्रपुर का रम्पुरा

रुद्रपुर में कुछ दबंगों द्वारा घर में घुसकर महिला व उसके बच्चों के साथ मारपीट की गई है. पुलिस ने मामले में 4 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच जारी है.

rudrur
रुद्रपुर

By

Published : Nov 2, 2021, 3:04 PM IST

रुद्रपुरःउधमसिंह नगर के रुद्रपुर में कुछ दबंगों द्वारा घर में घुसकर महिला व उसके बच्चों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. इसके अलावा दबंगों पर नकदी और सोने की चेन भी लूटने का आरोप है. मामले पर महिला के पति ने कोतवाली पुलिस में 4 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

रुद्रपुर के रम्पुरा निवासी एक शख्स ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है कि 31 अक्टूबर को जब वह घर के कुछ काम के लिए बाहर गया था तो उस दौरान मुकेश, राकेश, गप्पू उर्फ सतीश, राजकुमार उर्फ नन्हा अपने कुछ साथियों संग मेरे घर में घुस आये. इस दौरान उन सभी ने मेरी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट, गाली-गलौज और अभद्रता की. पत्नी द्वारा जब मारपीट का विरोध किया गया तो दबंग पत्नी की सोने की चेन और घर में रखे करीब 10 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में महफूस नहीं महिलाएं, 9 महीने में हुईं रेप की 246 घटनाएं

पति ने तहरीर में बताया कि जाते वक्त दबंगों ने परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने 4 नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details