रुद्रपुर: कोतवाली क्षेत्र में शराब पिला कर एक युवक से मारपीट और धारदार हथियार से हाथ काटने का मामला सामने आया है. पीड़ित की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रम्पुरा में पहले युवक को आरोपी दीपक ने घर से बुलाकर साथ में शराब पिलाई, फिर नशा होने पर युवक के साथ दीपक और उसके कुछ साथियों ने मारपीट की और बाद में चाकू से हमला कर हाथ काट दिया. घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने पीड़ित की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:रुद्रपुर में फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, सरगना फरार