उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में शराब पिलाकर युवक से बदमाशों ने की मारपीट, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज - miscreants attacked youth with a knife in rudrapur

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक को शराब पिलाकर कुछ युवकों ने उसके साथ मारपीट की और बाद में चाकू से हमला कर उसका हाथ काट दिया. युवक को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 11, 2022, 8:43 PM IST

रुद्रपुर: कोतवाली क्षेत्र में शराब पिला कर एक युवक से मारपीट और धारदार हथियार से हाथ काटने का मामला सामने आया है. पीड़ित की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रम्पुरा में पहले युवक को आरोपी दीपक ने घर से बुलाकर साथ में शराब पिलाई, फिर नशा होने पर युवक के साथ दीपक और उसके कुछ साथियों ने मारपीट की और बाद में चाकू से हमला कर हाथ काट दिया. घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने पीड़ित की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:रुद्रपुर में फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, सरगना फरार

पीड़ित की मां ने तहरीर में बताया की 7 नवंबर की रात में दीपक और चार से पांच युवक उसके घर के सामने शराब पी रहे थे. इस दौरान दीपक ने उसके बेटे सुरेश को फोन कर बाहर बुलाया. जिसके बाद दीपक ने सुरेश को शराब पिलाई. जब सुरेश को नशा हो गया तो दीपक ने अपने भाई रवि को बुलाया.

इसके बाद दीपक और रवि ने मेरे सुरेश की जेब से मोबाइल निकाल लिया और सुरेश को मारना पीटना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं रवि ने सुरेश का हाथ पकड़ लिया और दीपक ने चाकू से मेरे उसका हाथ काट दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घायल सुरेश को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details