उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Sitarganj Robbery: गोविंदपुर गांव में दिनदहाड़े पड़ी डकैती, 14 तोले सोना और लाखों का कैश ले गए बदमाश - Loot incident in Sitarganj

सितारगंज में बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. लूट की घटना सितारगंज के गोविंदपुर गांव में हुई है. यहां बदमाश एक घर से 14 तोला सोना और लाखों की नकदी लेकर फरार हो गये. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

Loot incident in Govindpur village
सितारगंज के गोविंदपुर गांव में बड़ी लूट

By

Published : Mar 3, 2023, 6:27 PM IST

सितारगंज के गोविंदपुर गांव में बड़ी लूट

खटीमा: उधम सिंह नगर जिले में चोरी लूट डकैती जैसी घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. यहां पुलिस एक मामले का खुलासा भी नहीं कर पाती तभी दूसरी वारदात हो जाती है. ताजा मामला सितारगंज कोतवाली के गोविंदपुर गांव का है. गोविंदपुर गांव में बदमाशों ने ओमप्रकाश के घर में परिजनों के साथ मारपीट करते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया. बदमाश घर से 14 तोला सोना और एक लाख की नकदी लूट कर फरार हो गये. सूचना पर पुलिस के साथ फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची. लूट के मामले के खुलासे के लिए पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया है.

उधम सिंह नगर जनपद की सितारगंज कोतवाली क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में बदमाशों ने एक घर में परिजनों को बुरी तरह पीटकर लाखों रुपए की लूट को अंजाम दिया है. क्षेत्र में लूट की सूचना पर एसपी सिटी मनोज कत्याल के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने परिजनों और आस पड़ोस वालों से लूट के पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. लूट के मामले के खुलासे के लिए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी मौके पर बुला लिया है. साथ ही लूट के मामले के खुलासे के लिए पांच टीमें बनाई गई हैं.
पढ़ें-Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा की तैयारियों पर कांग्रेस का सवाल, यात्रियों की संख्या सीमित क्यों ?

एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया सितारगंज कोतवाली क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में ओम प्रकाश के घर में रात को बदमाशों ने लूट की है. साथ ही परिजनों को लाठी-डंडों से पीटा भी है. परिजनों ने बताया लगभग 14 तोले सोना और एक लाख नकद लूटा गया है. मामले के खुलासे के लिए पुलिस की 5 टीमें बनाई गई हैं. एसपी सिटी मनोज कत्याल ने कहा पुलिस जल्द ही मामले के खुलासे के लिए प्रतिबद्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details