खटीमा:उधम सिंह नगर जनपद की नानकमत्ता थाना पुलिस को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 25 ग्राम से ज्यादा स्मैक के साथ एक नाबालिग को पकड़ा है. पकड़े गए नाबालिग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जा रहा है.
खटीमा: नाबालिग स्मैक तस्कर गिरफ्तार, परिवार वाले कराते थे तस्करी - smack smuggler arrested khatima us nagar news
उधम सिंह नगर के खटीमा में पुलिस ने एक नाबालिग स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 25 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद की गयी है.
स्मैक तस्कर गिरफ्तार.
यह भी पढ़ें-दोस्त के साथ पिकनिक मनाने गया युवक यमुना नदी में लापता
नाबालिग ने यह भी बताया कि उसके तहेरे भाई मेजर सिंह व सुरेंद्र सिंह स्मैक की तस्करी में पहले ही जेल जा चुके हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि स्मैक तस्करी में पकड़े गये किशोर के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया जा रहा है.