उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में क्रिकेट खेलने के विवाद में किशोर ने दोस्त को ही मारी गोली, हालत गंभीर - minor shot a minor while playing cricket

रुद्रपुर में क्रिकेट खेलने के दौरान आपसी विवाद में एक नाबालिग ने दूसरे नाबालिग पर फायर झोंक दिया. हादसे में नाबालिग के हाथ में गोली लगी. घटना के बाद मौके से आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 13, 2022, 1:10 PM IST

Updated : Nov 13, 2022, 1:15 PM IST

रुद्रपुरः उधमसिंह नगर के रुद्रपुर खेड़ा में क्रिकेट खेलने के दौरान आपसी विवाद में एक नाबालिग ने दूसरे नाबालिग पर देसी तमंचे से फायर झोंक दिया. गनीमत रही कि गोली नाबालिग के हाथ में लगी और गोली हाथ के आरपार हो गई. घटना के बाद मौके से दो नाबालिग फरार हो गए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र की खेड़ा में क्रिकेट खेलने के दौरान दो नाबालिग आपस में भिड़ गए. इस दौरान सचिन ने देसी तमंचे से दूसरे पर फायर झोंक दिया.गनीमत रही कि गोली नाबालिग के हाथ में लगी और गोली हाथ के आरपार हो गई. आनन-फानन में परिजनों ने किशोर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना पर पहुंची रुद्रपुर पुलिस ने अस्पताल में घायल का हाल जाना है.

क्रिकेट खेलने के विवाद में किशोर ने दोस्त को ही मारी गोली
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार सिडकुल में LED बल्ब बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, लाखों के नुकसान का अनुमान

पुलिस के मुताबिक, दोनों किशोर कॉलोनी में क्रिकेट खेल रहे थे. खेल के बीच में दोनों में विवाद हो गया. पहले भी दोनों के बीच आपसी विवाद हुआ था. फिलहाल घटना के बाद गोली चलाने वाला किशोर और उसका साथी फरार हैं.

Last Updated : Nov 13, 2022, 1:15 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details