गदरपुरःउधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दुष्कर्म पीड़ित 12 वर्षीय बच्ची ने एक बच्चे को जन्म दिया है. हालांकि, बीते माह पुलिस ने मामला पंजीकृत कर आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया था. आरोपी की उम्र 60 साल के करीब है.
मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्ची गर्भवती हुई. आरोपी फर्नीचर की दुकान चलाता था, जहां वो बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर बुलाता था और उसके साथ दुष्कर्म करता था. पीड़ित बच्ची के परिजन के मुताबिक बच्ची के पेट में दर्द होने पर मामले का पता चला. बच्ची को एक समाजसेवी संस्था के माध्यम से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इस बच्ची ने एक बच्चे को जन्म दिया.