रुद्रपुर: नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 19 मई को आरोपी नाबालिग को बहला फुसला कर सुनसान जगह पर ले गया था. जहां उसने नाबालिग को जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया है.
नाबालिग से दुष्कर्म कर उसे बेहोशी की हालत में झाड़ियों में छोड़ कर भाग जाने के मामले में पीड़ित की मां ने पुलिस को तहरीर दी. जिसमें कहा गया कि 19 मई को शान्तिपुरी नंबर चार का रहने वाला युवक करन सिंह पंडा उसकी 11 वर्षीय बेटी को बहला फुसला कर अपने साथ सुनसान जगह पर ले गया. जहां उसने नाबालिग को जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया.