रुद्रपुरः कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. साथ फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है. नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार 29 फरवरी की शाम 13 वर्षीय नाबालिग पड़ोस में गेहूं पिसाने के लिए गयी हुई थी. इस दौरान उसका गेंहू का कट्टा फट गया, जब नाबालिग ने चक्की संचालक राधेश्याम बंसल निवासी आदर्श कालोनी से दूसरा कट्टा मंगा तो वह नाबालिग को कट्टे सिलने के बहाने अंदर ले गया और वहां पर उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए जबरदस्ती करने लगा.