उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी ने पीड़िता को दी तेजाब डालने की धमकी - रुद्रपुर लेटेस्ट न्यूज

रुद्रपुर में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की वारदात हुई है. आरोपी ने पहले पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. फिर उस पर तेजाब डालने की धमकी दी है. धमकी से पीड़िता काफी डरी हुई है.

Rudrapur crime news
Rudrapur crime news

By

Published : Nov 3, 2021, 3:54 PM IST

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले में 17 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर दी है. इसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

तहरीर में पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी बेटी की जान पहचान दरियानगर निवासी से थी. तीन अगस्त को आरोपी उसकी बेटी को बहला फुसला कर ले गया. इसके बाद आरोपी ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी.

पढ़ें-रुद्रपुर में नकली सीमेंट की आशंका पर गोदाम सील, जांच के लिए भेजा सैंपल

पिता के मुताबिक 30 अक्टूबर की शाम को उनकी बेटी बाजार गई हुई थी. इस दौरान आरोपी युवक ने उसका रास्ता रोक लिया और उस पर साथ चलने का दबाव बनाया, लेकिन लड़की ने साथ चलने से मना कर दिया और आरोपी का विरोध किया. इस पर आरोपी ने पीड़िता को तेजाब डालकर उनकी जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दी.

पिता के मुताबिक पीड़िता रोती हुई घर आई और परिजनों को पूरी जानकारी दी. इसके बाद पीड़िता के पिता कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी. कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि पीड़िता के परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details