उत्तराखंड

uttarakhand

एक हफ्ते से गुमशुदा छात्रा का नहीं लगा सुराग, एएसपी से मिलने पहुंचा पीड़ित परिवार

By

Published : Dec 4, 2020, 5:50 PM IST

Updated : Dec 4, 2020, 6:00 PM IST

नाबालिग छात्रा को बहला फुसलाकर अगवा करने के मामले में छात्रा की सकुशल बरामदगी व आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने अपर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात और उन्हें शिकायती पत्र सौंपा.

ASP and handed over a complaint regarding her abduction
एएसपी ने मिलने पहुंचा परिवार

काशीपुर: जसपुर क्षेत्र से नाबालिग छात्रा को बहला फुसलाकर अगवा करने के मामले में छात्रा की सकुशल बरामदगी करने और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर लड़की के परिजनों व ग्रामीणों ने अपर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात और उन्हें शिकायती पत्र सौंपा.

बता दें कि जसपुर क्षेत्र के गांव अंगदपुर निवासी एक व्यक्ति ने धर्मपुर पुलिस चौकी में तहरीर देकर कहा कि उसकी 12वीं क्लास में पढ़ने वाली बेटी 26 नवंबर से गायब है. सुबह साढ़े 9 बजे स्कूल को निकली थी, लेकिन शाम 4 बजे तक भी घर वापस नहीं लौटी. परिजनों ने उसे रिश्तेदारी व अन्य जगहों पर तलाश करना शुरू किया.

छात्रा की गुमशुदगी को बीता एक हफ्ता

इस दौरान पता चला कि पड़ोस में रहने वाला नकुल उर्फ शिटू (पुत्र महेन्द्र सिंह) लड़की पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया है. पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर गुमशुदा छात्रा की तलाश शुरू कर दी थी.

ये भी पढ़ें :मेयर के घर के बाहर महिला ने काटा हंगामा, परिजनों पर लगाया मारपीट का आरोप

एएसपी कार्यालय पहुंचे परिजनों का कहना है कि घटना के एक हफ्ते से अधिक समय बीत जाने के बाबजूद पुलिस छात्रा को बरामद नहीं कर सकी है. उन्होंने एएसपी से जल्द बरामदगी की मांग की है.

Last Updated : Dec 4, 2020, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details