काशीपुर: जसपुर क्षेत्र से नाबालिग छात्रा को बहला फुसलाकर अगवा करने के मामले में छात्रा की सकुशल बरामदगी करने और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर लड़की के परिजनों व ग्रामीणों ने अपर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात और उन्हें शिकायती पत्र सौंपा.
बता दें कि जसपुर क्षेत्र के गांव अंगदपुर निवासी एक व्यक्ति ने धर्मपुर पुलिस चौकी में तहरीर देकर कहा कि उसकी 12वीं क्लास में पढ़ने वाली बेटी 26 नवंबर से गायब है. सुबह साढ़े 9 बजे स्कूल को निकली थी, लेकिन शाम 4 बजे तक भी घर वापस नहीं लौटी. परिजनों ने उसे रिश्तेदारी व अन्य जगहों पर तलाश करना शुरू किया.