उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाबालिग को लेकर फरार हुआ दूसरे समुदाय का युवक, BJP विधायक ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी - रुद्रपुर न्यूज

रुद्रपुर में एक युवती को एक दूसरे समुदाय का युवक बहला-फुसला कर भगा ले गया. बाद में विधायक राजकुमार ठुकराल ने कोतवाली का घेराव कर युवती को जल्द से जल्द बरामद करने की मांग की.

नाबालिग को लेकर फरार

By

Published : Apr 27, 2019, 12:12 AM IST

रुद्रपुरः क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के एक मामले को लेकर विवाद की स्थिति बन गई है. जिसके कारण कुछ देर के लिए माहौल गर्मा गया. जानकारी के अनुसार रुद्रपुर में एक युवती को एक दूसरे समुदाय का युवक बहला-फुसला कर भगा ले गया.

रुद्रपुर में एक युवती को एक दूसरे समुदाय का युवक बहला-फुसला कर भगा ले गया.

इस घटना के बाद स्थानीय बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल ने कोतवाली का घेराव किया और युवती को जल्द से जल्द बरामद करने की मांग की. उन्होंने चेतावनी दी यदि युवती को जल्द वापस नहीं लाया गया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे.


कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि प्रीत विहार निवासी एक नाबालिग युवती को पड़ोस में रहने वाला दूसरे समुदाय का एक युवक-बहला फुसला कर भगा ले गया. जिससे लोगों में भारी नाराजगी है.

विधायक राजकुमार ठुकराल को इसकी जानकारी मिलते ही वे अपने समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचे. उन्होंने अधिकारी का घेराव करते हुए चेतावनी दी कि अगर किशोरी को जल्द से जल्द बरामद नहीं किया गया तो वो उग्र आंदोलन करेंगे.

यह भी पढ़ेंः चैंपियन के समर्थकों को हाई कोर्ट से लगा बड़ा झटका, सीडी की कॉपी पेश करने के आदेश

ठुकराल के कड़े तेवर देखते हुए पुलिस ने जल्द से जल्द युवती को बरामद करने का आश्वासन दिया. तब जाकर मामला शांत हुआ.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details