रुद्रपुरः क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के एक मामले को लेकर विवाद की स्थिति बन गई है. जिसके कारण कुछ देर के लिए माहौल गर्मा गया. जानकारी के अनुसार रुद्रपुर में एक युवती को एक दूसरे समुदाय का युवक बहला-फुसला कर भगा ले गया.
इस घटना के बाद स्थानीय बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल ने कोतवाली का घेराव किया और युवती को जल्द से जल्द बरामद करने की मांग की. उन्होंने चेतावनी दी यदि युवती को जल्द वापस नहीं लाया गया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे.
कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि प्रीत विहार निवासी एक नाबालिग युवती को पड़ोस में रहने वाला दूसरे समुदाय का एक युवक-बहला फुसला कर भगा ले गया. जिससे लोगों में भारी नाराजगी है.