बाजपुर: उधम सिंह नगर के बाजपुर में गोली कांड के मामलों का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला मुडिया पिस्तौर का है. यहां बच्चों का विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. दो पक्षों के बीच लाठी डंडे के बाद फायरिंग तक की नौबत आ गई. विवाद के बढ़ने के बाद एक युवक ने दूसरे युवक पर तमंचे से फायर झोंक दिया, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. साथ ही एक युवक के सिर पर पत्थर लगने से वो गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार, नगर पालिका के मोहल्ला मुडिया पिस्तौर में रहने वाले बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. सुबह हुए विवाद को किसी तरह से शांत कराया गया, लेकिन शाम ढलते-ढलते मामले ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. आरोप है कि मुडिया पिस्तौर के मोहम्मद अकरम जूते की दुकान पर बैठा हुआ था. तभी दूसरे पक्ष के करीब आधा दर्जन युवक हाथों में हथियार लेकर अकरम की दुकान पर जा पहुंचे, जहां पर फिर से दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई.