उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खूनी संघर्ष में बदला बच्चों का मामूली विवाद, दो युवक हायर सेंटर रेफर

बाजपुर में बच्चों का मामूली विवाद शाम होते-होते खूनी संघर्ष में बदल गया. हाथापाई और फायरिंग के बाद दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

minor dispute of children
खूनी संघर्ष में बदला बच्चों का मामूली विवाद

By

Published : Feb 11, 2020, 10:49 PM IST

Updated : Feb 11, 2020, 11:39 PM IST

बाजपुर: उधम सिंह नगर के बाजपुर में गोली कांड के मामलों का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला मुडिया पिस्तौर का है. यहां बच्चों का विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. दो पक्षों के बीच लाठी डंडे के बाद फायरिंग तक की नौबत आ गई. विवाद के बढ़ने के बाद एक युवक ने दूसरे युवक पर तमंचे से फायर झोंक दिया, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. साथ ही एक युवक के सिर पर पत्थर लगने से वो गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है.

खूनी संघर्ष में बदला बच्चों का मामूली विवाद

जानकारी के अनुसार, नगर पालिका के मोहल्ला मुडिया पिस्तौर में रहने वाले बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. सुबह हुए विवाद को किसी तरह से शांत कराया गया, लेकिन शाम ढलते-ढलते मामले ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. आरोप है कि मुडिया पिस्तौर के मोहम्मद अकरम जूते की दुकान पर बैठा हुआ था. तभी दूसरे पक्ष के करीब आधा दर्जन युवक हाथों में हथियार लेकर अकरम की दुकान पर जा पहुंचे, जहां पर फिर से दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई.

ये भी पढ़ें:महाकुंभ 2021 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय

धीरे-धीरे मामला इतना बढ़ गया कि एक युवक ने देसी तमंचे से अकरम के ऊपर फायर झोंक दिया. गोली अकरम के पैर में जा लगी. वहीं, अकरम को बचाने आए उसके दोस्त नाजिम के भी सिर के ऊपर पत्थर से वार किया गया, जिससे वो भी गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, इसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गए. वहीं दोनों घायलों को सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों को हायर सेंटर भेज दिया गया है. मामले की सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

Last Updated : Feb 11, 2020, 11:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details