उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दूल्हे पर नाबालिग दुल्हन ने दर्ज कराया रेप का मुकदमा, लड़की के परिजनों पर भी केस दर्ज

यूपी के युवक को उत्तराखंड की नाबालिग लड़की से शादी करनी भारी पड़ गई. पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो और रेप का मुकदमा दर्ज किया है. वहीं पीड़िता की तहरीर पर ही पुलिस नाबालिग के माता-पिता, भाई और नानी के खिलाफ बाल विवाह अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 9, 2023, 9:09 PM IST

रुद्रपुर: उत्तराखंड में बाल विवाह का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता के माता-पिता, भाई और नानी पर जहां एक तरफ बाल विवाह का मुकदमा दर्ज किया है, तो वहीं दूल्हे पर नाबालिग दुल्हन से जबरन शरीरिक संबंध बनाने पर रेप और पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज किया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही सभी आरोपी फरार चल रहे हैं, जिनकी धरकपड़ के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही है.

ये पूरी घटना रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र की है. इस मामले में पीड़िता की तरफ से ही पुलिस को तहरीर मिली थी. पुलिस ने बताया कि उन्हें डाक के जरिए एक शिकायती पत्र मिला था. जिसमें शिकायतकर्ता का कहना था कि वह नाबालिग है और बीती 24 दिसंबर को ही उसके माता-पिता, भाई और नानी उसे मथुरा ले गए थे. वहां पर उन्होंने जबरन उसकी शादी एक व्यक्ति से करानी चाही.
पढ़ें-रुड़की से फरार इनामी गिरफ्तार, देहरादून में स्टंटबाजी करने पर 15 बाइक सीज

पीड़ित का आरोप है कि जब उसने इसकी शादी का विरोध किया तो परिजनों ने उसके साथ मारपीट की और 25 दिसंबर को जबरदस्ती उसकी शादी करा दी. शादी के कथित पति ने पीड़िता के साथ जबरन शरीरिक संबंध बनाए. शादी के दो दिन बाद पीड़िता मथुरा से भागकर रुद्रपुर आ गई. इसके बाद पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज किए. पुलिस ने मामले की जांच की तो सभी आरोपी सही पाए गए.

जांच के आधार पुलिस ने माता-पिता, भाई और नानी के खिलाफ बाल विवाह अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया, जबकि कथित पति के खिलाफ बाल विवाह अधिनियम और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज हुआ. एसपी क्राइम चंद्र शेखर ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के पुलिस की टीमें लगी हुई है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पढ़ें-रिद्वार में 35 लाख की डकैती का खुलासा, चार गिरफ्तार, फरार तीन डकैतों की तलाश में पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details