उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: दूसरे छात्र की जगह बीकॉम की परीक्षा दे रहा था नाबालिग, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Minor arrested during BCom examination

खटीमा में हेमवती नंदन बहुगुणा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीकॉम की परीक्षा के दौरान पुलिस ने एक नाबालिग छात्र को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नाबालिक छात्र छात्र सौरभ सिंह चड्डा की जगह परीक्षा दे रहा था.

khatima
खटीमा

By

Published : Jun 11, 2022, 10:03 PM IST

खटीमा:उधम सिंह नगर के जनपद खटीमा हेमवती नंदन बहुगुणा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीकॉम के पेपर के दौरान महाविद्यालय प्रशासन ने एक नाबालिग छात्र को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नाबालिक छात्र छात्र सौरभ सिंह चड्डा की जगह परीक्षा दे रहा था. महाविद्यालय की तहरीर पर खटीमा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

शनिवार को खटीमा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीकॉम की परीक्षा के दौरान फर्जी तरीके से परीक्षा देने के मामले में एक नाबालिग को महाविद्यालय प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बीकॉम की परीक्षा देने परीक्षार्थी सौरभ सिंह चड्डा की जगह दूसरा नाबालिग छात्र परीक्षा देने गया था, जिसकी सूचना कॉलेज प्रबंधन के द्वारा पुलिस को दी गई.
पढ़ें- दोस्त पर जानलेवा हमला करने वाले तीन गिरफ्तार, एक आरोपी अभी भी फरार

पुलिस ने फर्जी तरीके से परीक्षा देने के मामले में नाबालिग छात्र को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महाविद्यालय प्रशासन की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है. गिरफ्तार नाबालिग के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details